सामान्य शिक्षा प्रेमी यदा-कदा यह प्रश्न पूछा करते है Maharshi Valmiki National University New Delhi की मान्यता एवं उसकी प्रमाणिकता क्या ? उपरोक्त समस्त प्रश्नों का एक ही स्पष्ट उत्तर है कि सभी शि़क्षा बोर्ड/परिषद/काउन्सील/विश्वविद्यालय एक स्वायत्तसाशी संस्थान (Autonomous Body) है । मान्यता का प्रश्न है, यह विश्वविद्यालय स्वयं वर्तमान मे राष्ट्रीय महत्व का विश्वविद्यालय है । इस विश्वविद्यालय के सम्स्त पाठयक्रम इंदिरा गॅाधी मुक्त विश्वविद्यालय के समान है । यह विश्वविद्यालय 1997 से Govt of India (भातर सरकार) द्वारा मान्य किया गया है । 6 मार्च 1997 को लोकसभा दिल्ली मे इस विश्वविद्यालय हेतु विधेयक पास हो चुका है । यह विश्वविद्यालय भारतीय अधिनियम Trust Act 1882 के अंतर्गत निबन्धित, विधिमान्य तथा स्वतंत्र विश्वविद्यालय है । केन्द्रीय व राज्य सरकारों द्वारा मान्य है । यह विश्वविद्यालय सभी कोर्सो का संचालन Open & Distance Education के अन्तर्गत New Delhi से करती है । विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण छात्र/छात्रायें पिछले 10 वर्षो से शासकीय / अशासकीय विभागों में सेवारत है । इसका पाठयक्रम विभिन्न शिक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालयों एवं विशा परिषदों के समतुल्य है । यह विश्वविद्यालय भारतीय संविधान 1950 अनुच्छेद 14, 19, 21, 29, 30, 44 तथा 351 एवं
[Established Vide Gazeette notification of Government of India] के उद्देश्य की पूर्ति हेतु निरन्तर कार्यशील है ।Open Distance Education के अन्तर्गत खुला विश्वविद्यालय होने के कारण U.G.C. की धारा 2 - 22 व 2-24 इस पर पूर्ण रूपेण लागू नही होती है । U.G.C. की कोई भी धारा इस विश्वविद्यालय पर लागू नही है । यह पूर्ण रूपेण स्वतंत्र मुक्त विश्वविद्याल है । Open Distance Education के अन्तर्गत खुला विश्वविद्याल होने के कारण Section 14(1) of the NCTE Act 1993 सम्पूर्ण नियम एवं Act से पूर्ण रूपेण स्वच्छ व सुरक्षित विश्वविद्यालय है यह विश्वविद्यालय सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक प्रमुख विश्वविद्यालय के रूप में विद्यमान है । समस्त NCTE Act इस पर लागू नही होते है ।
is maharshi dayanand university approved by ncte?
no it's not approved by ncte jaipur
is cmj university recogonized by ugc and affilated by NCTE
list of the affialated self fance collolege in maharishi dayand university routak
is pujya bhaurav devras mahavidyalaya recgnised by ncte?
No.. Recognised only in INDIA.
Is barkatulla university is NCTE approved university? for b.ed.?
i want to know kashmir university is ncte certified or not & is ncte is applicable in kashmir or not
Yes, definitely ......... The B.Ed. course offered by the Regional Institute of Education (NCERT), whether at Ajmer or Bhuvaneshwar .... or wherever, (provided you're not talking about a fake one!) is recognised by NCTE. The RIEs actually provide an integrated BA+B.Ed course for 5 years. You can not just do your B.Ed. from there. It has to be a 5 year graduation and B.Ed. course - combined. And it is a recognised course !
All courses are run by cmj university in its campus only. As per supremecourt ruling, there is no need for any university to take approval from any council if she runs courses in its campus.
weather Annamalai unversity is NCTE approved unversity
it is ugc recognized and its bed program is ncte approved